किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता शुक्रवार को अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कलाबलुआ पंचायत में प्रशिक्षण सह इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईसीएआर -आईआईएबी प्रायोजित अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत "सीमांचल क्षेत्र के अनुसूचित जाति किसानों में जलवायु सहनशीलता को सुदृढ़ करना एवं जलवायु अनुकूलन तकनीकों का प्रसार" विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की परियोजना टीम - डॉ. कृष्णा डी. के., स्नेहल चक्रवर्ती, नागार्जुन एवं केविन क्रिस्टोफर - द्वारा प्रदान एनजीओ, रानीगंज प्रखंड, अररिया के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 75 कृषक महिलाओं को सब्जी उत्पादन को अतिरिक्त आय के स्रोत एवं पारिवारिक पोषण सुरक्षा के रूप में अपनाने हेतु प्रशिक्षित किया ...