मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक उद्यान, उद्यान निदेशालय बिहार डा. राकेश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान डा. सुपर्णा सिन्हा, कृषि वैज्ञानिक अभियंत्रण इं.अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म सिंचाई से लाभ होने वाले फायदा किसानों तक समय पर पहुंचाना है। प्रशिक्षण में खगड़िया जिले के विभिन्न प्रखंडों की 50 किसानों ने हिस्सा लिया। इं. अशोक कुमार ने किसानों को सरकारी योजना अंतर्गत होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में किसानों को पीपीटी के माध्यम से सभी अवयवो...