गंगापार, मई 25 -- बारा विधान सभा के जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ ब्लॉक के किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराए जाने सहित कृषि यंत्रों का लक्ष्य बढ़ाने को लेकर विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने प्रमुख सचिव कृषि को पत्र लिखा है। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि धान सहित अन्य फसलों की खेती करने के लिए विगत वर्षों में समय से क्षेत्र के सहकारी समितियों में खाद नहीं मिल पाती जिससे विधायक ने धान की फसल की नर्सरी डालने के पूर्व ही प्रमुख सचिव कृषि को पत्र लिखकर किसानों को समय से और पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया दिलाने की मांग की है। साथ ही पत्र में जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ ब्लॉक के किसानों को छूट पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की मात्रा को बढ़ाते हुए पर्याप्त करने की मांग की है। साथ ...