बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र कई पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें क़ृषि वैज्ञानिकों नें किसानों कों काम लागत पर अधिक पैदावार का तारीका सुझाया तो अधिकारियों नें योजनाएं के लाभ सी आर्थिक बोझ से राहत पाने की जानकारी साझा की। बड़ी संख्या में किसानों नें हिस्सा लेकर खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी हासिल की। किसानों की आय बढ़ाने और खेती की लागत घटाने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से रेहराबाजार के बैरिया सुर्जनपुर और बढ़या फरीद खान में किसान पाठशाला का आयोजन किया । किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती की तकनीकों की जानकारी देकर जागरूक किया गया, जिससे वे कम खर्च में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। एडीओ एजी रणधीर सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक विधि से खेती अपनाकर किसान अपनी फसलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं और ...