गोरखपुर, नवम्बर 7 -- कृषि विभाग इस बार किसानों को गेंहू की खेती का एक नया और आसान तरीका सिखा रहा है। विभाग जिलें में 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर किसानों को गेंहू की सीधी बुआई (लाइन सोइंग) करने के लिए तैयार कर रहा है। सीधी बुआई का मतलब है कि अब किसानों को गेहूँ बोने से पहले बार-बार खेत की जुताई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए 'सुपर सीडर' और 'हैप्पी सीडर' जैसी आधुनिक मशीनें इस्तेमाल होंगी जो ट्रैक्टर से चलती हैं। इन मशीनों को सरकार सब्सिडी पर किसानों को दे रही है। किसानों को क्या लाभ होगा? कृषि अधिकारियों के मुताबिक इस नई विधि से किसानों का समय और मेहनत दोनों बचेगा। साथ ही बीज पानी और खाद का इस्तेमाल भी कम होगा जिससे खेती की लागत घट जाएगी। सबसे बड़ा फायदा यह है कि सीधी बुआई में धान कटने के बाद खेत में बची पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ज...