बलिया, दिसम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से 335 पंचायतों में मंगलवार को रबी सत्र में पंचायत स्तरीय गोष्ठी और किसान पाठशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को श्रीअन्न के बेहतर उत्पादन और आधुनिक खेती के तरकीबों तथा कीटों से बचाव तथा कृषक हित की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह ने कई पाठशालाओं पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। साथ ही किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि किसान पाठशाला का उद्देश्य किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की कृषि तकनीकों से अवगत कराना है। नवानगर हिसं के अनुसार ब्लॉक के सिकिया पंचायत भवन पर किसान पाठशाला में मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) हरीश चंद यादव ने किसानों को फसल संरक्षण, मृदा परीक्षण, जैविक खेत...