मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जनता दरबार कार्यक्रम में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम आनंद शर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना। शिकायत से संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। 48 लोगों ने डीएम को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पथराही लदनियां के मुखिया द्वारा पंचायत में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया। बिस्फी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघासो निवासी राकेश कुमार राम ने भूदान यज्ञ कमेटी से भूमिहीन पर्चा धारियों को दी गई भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जा हटाकर दखल दिलाने की मांग की। बाबूबरही तिरहुता के नथुनी प्रसाद राय ने प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय तिरहुता मधुबनी का जांच प्रतिवेदन संस्कृत शिक्षा बोर...