बागपत, मई 18 -- पुसार गांव में आयोजित मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को फसलों के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डा.रामबरन सिंह ने किसानों को सहफसली खेती लेने की सलाह दी। गन्ना विकास परिषद दौराला के तत्वाधान में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा.रामबरन सिंह,विकास चौधरी,रोहित त्यागी आदि ने किसानों को बताया कि किसान गन्ने की फसल के साथ साथ अन्य फसल भी पैदा की जा सकती है। इससे गन्ने में लगने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है। कुलजीत पंवार दौराला मिल, दुष्यंत त्यागी किनौनी मिल,विनय कुमार, मनीष कुमार,संजीव पूनिया, योगेंद्र सिंह के अलावा प्रमोद तोमर, महक सिंह, धर्मपाल, प्रकाश वीर, पुष्पेंद्र, रोशन, राजू आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...