मधुबनी, नवम्बर 8 -- घोघरडीहा निज संवाददाता। कृषि विभाग ने चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत किसानों को सशक्त बनाने के लिए "बिहार कृषि" मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप किसानों को सभी सरकारी योजनाओं , फसल प्रबंधन , बाजार मूल्य, और तकनीकी सलाह जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगा। यह मोबाइल एप किसानों के लिए एकीकृत योजना पोर्टल के तौर पर काम करेगा, जहां किसान एप के माध्यम से विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं और उनकी स्थिति, अनुदान विवरण तथा स्वीकृति की वास्तविक समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में किसानों के लिए डिजिटल किसान पासबुक की तरह ही किसानों को कृषि संबंधी सुविधाएं मिलेगी। इसका इस्तेमाल करने वाले किसान सरकार के विभिन्न योजनाओं से मिले अनुदान और लाभों को देख सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...