शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत कनेंग स्थित पंचायत भवन में विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के अंतर्गत किसानों के लिए जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, पोषण और सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण हेतु कृतसंकल्प है। कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और शोधकर्ता अब गांव स्तर पर सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं, जिससे किसानों को योजनाओं व तकनीकों की जानकारी मिल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, सोलर पंप सुविधा, कृषि यंत्रों पर अनुदान और सहकारी समितियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण बीज व उर्वरक की उपलब्धता पर प्रकाश डाला। स...