अररिया, दिसम्बर 26 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के मुरारीपुर में कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार झा की अध्यक्षता से क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सरकार द्वारा प्रायोजित कई जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर उप प्रमुख लखिचंद प्रामाणिक, कोर्डिनेटर नैयर आलम, एटीएम पंकज त्रिपाठी, किसान सलाहकार गजेंद्र कुमार मण्डल सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे। किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए कृषि पदाधिकारियों ने कहा कि सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में हर चार महीने में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए कम ब्य...