अररिया, सितम्बर 23 -- लगातार कार्रवाई के बाद भी उर्वरक की तस्करी पर नहीं लग रहा ब्रेक अररिया, निज प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी जिले के किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक नहीं मिल रहा है। इस कारण किसानों को सरकारी दर से अधिक रुपए देकर उर्वरक खरीदनी पड़ती है। सरकार की ओर से उर्वरक वितरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने के बाद भी उर्वरक लेने में किसानों के पसीने छूट जाते है। खासकर बुवाई से लेकर पहली सिंचाई तक उर्वरक की व्यवस्था करने में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहली बात तो यह कि जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर गांव तक कहीं भी किसानों को सरकार की ओर से निर्धारित दर यूरिया, डीएपी व पोटाश समेत अन्य उर्वरक नहीं मिलता है। ऊपर से अधिक कीमत देने के बावजूद उर्वरक के साथ दूसरे रासायनिक कीटनाशक सामग्री खरीदन...