देवघर, दिसम्बर 15 -- चितरा प्रतिनिधि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सोमवार को चितरा थाना क्षेत्र के बड़बाद व ठाढ़ी व खागा थाना क्षेत्र के बलियापुर तथा ऊपरबंधा में बरजोरी और खागा पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक चुन्ना सिंह ने संबंधित पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार इस बार किसानों को सम्मानजक समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2450 रुपए देने जा रही है और वह भी धान बिक्री के चौबीस घंटे के अंदर किसानों के खातों में भुगतान किया जाएगा। कहा कि पहले किसानों को अपना धान बेचने के लिए व्यापारियों के यहां चक्कर लगाते थे, धान क्रय केंदों में समय पर किसानों को भुगतान नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसानों के मेहनत...