कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों को समृद्ध बनाने और खेतों में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 12 किसानों को मोबाइल सोलर पंप सेट वितरित किए गए। यह वितरण शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जिप अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी रवि जैन की उपस्थिति में किया गया। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि जिला परिषद किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के स्वायत्त मद से जरूरतमंद किसानों को यह मोबाइल सोलर पंप सेट उपलब्ध कराए गए हैं। डीडीसी रवि जैन ने कहा कि सोलर पंप हैंडसेट से किसानों को लाभ होगा और खेत लहलहायेंगे। उन्होंने लाभुकों को इसके सही उपयोग से कृषि आधारित आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर...