बांदा, सितम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को देर शाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने खाद, बीज वितरण, केसीसी, फसल बीमा, फार्मर रजिस्ट्री आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि किसानों को समय से पर्याप्त खाद व बीज उपलब्ध कराएं। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की तरफ अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी जे.रीभा ने उन्हें बताया कि रबी फसल की बुवाई के लिए दो रैक यूरिया व एक रैक डीएपी खाद मंगाई है, जो पहुंचने वाली है। मंत्री ने कहा कि किसानों को नई प्रजाति व उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराएं, ताकि अच्छी पैदावार हो सके। जिला कृषि अधिकारी से कहा कि समितियों व बिक्री केंद्रों में खाद व बीज की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। इस पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से कहा कि वह फसलों क...