मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- रविवार को गांधी नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भले ही गन्ना मूल्य ना बढ़ा हो, लेकिन किसानों को समय पर शुगर मिलों से गन्ने का भुगतान मिल रहा है। अब किसानों को गन्ना भुगतान के लिए कोई धरना प्रदर्शन और आंदोलन नहीं करना पड़ रहा है। पूर्व की सरकारों में गन्ना भुगतान को लेकर बुरी स्थिति रही है। किसानों को गन्ना भुगतान लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदश सरकार का बजट देश-प्रदेश की आर्थिक गति को बढ़ावा देने वाला रहा है। इस बजट से उद्यमी, किसान, आम आदमी और हर वर्ग को लाभ मिलेगा। बड़ी तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रह...