संभल, जून 21 -- जिले में उर्वरक की बिक्री पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने अंकुश लगा दिया है। किसानों को तीन बोरी से अधिक खाद नहीं दिया जा रहा है। वह भी आधार कार्ड और खतौनी लेने के बाद दिए जा रहे हैं। डीएम ने उर्वरक विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी है कि अब किसी भी किसान को एक बार में तीन बोरी से अधिक उर्वरक नहीं दी जाएगी और अगर दिया गया तो दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। जनपद में धान की रोपाई की तैयारियां किसानों के खेतों में अंतिम दौर में चल रही हैं। खेतों में नर्सरी तैयार हो चुकी हैं और किसानों को तीन बोरी से अधिक खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं। किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं तो दुकानदार उनसे खतौनी और आधार कार्ड जमा करा रहे हैं। इफको केंद्र व समितियों के अलावा किसानों को प्राइवेट दुकानदार भी तीन बोरी से अधिक खाद नहीं दे र...