लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता किसानों को समय पर बीज व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिए हैं। कृषि भवन के सभागार में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें तत्काल दी जाएं। उन्होंने कहा कि रबी वर्ष 2025-26 सीजन के लिए प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। एमएफएमएस पोर्टल के अनुसार 26 अक्तूबर तक तक कुल 32.68 लाख मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है, जिनमें से 7.36 लाख मीट्रिक टन की बिक्री की जा चुकी है। इस प्रकार राज्य में 25.32 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उपलब्ध है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में उपलब्ध 24.19 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 1.13 लाख मीट्रिक टन अधिक है। वहीं रबी सी...