मैनपुरी, अगस्त 21 -- भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में आयोजित हुई। बैठक में कहा गया कि जिले में यूरिया और डीएपी खाद के लिए किसान दर-दर घूम रहा है लेकिन उसे खाद नहीं मिल रही। सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही। बैठक के उपरांत किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के नाम राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला को सौंपा। भाकियू युवा जिलाध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में किसानों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत ने कहा कि जनपद में खाद की ओवररेट बिक्री शुरू हो गई है। थोक विक्रेता रिटेलर दुकानदारों को लगेज के साथ ओवररेट खाद बेच रहे है। जिससे दुकानदार किसानों को महंगी खाद बेच रहे हैं। सहकारी समितियों पर भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। जिससे किसान परेशान है। एक दिन पहले सहकारी समिति अजी...