लातेहार, दिसम्बर 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीडीसी द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जाए, ताकि किसी भी किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े। डीडीसी ने क्रय केंद्रों की तैयारी, किसानों का पंजीकरण, धान उठाव, भंडारण व्यवस्था एवं भुगतान प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों, मानव बल एवं मूलभूत स...