पटना, नवम्बर 25 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की के लिए सभी जरूरी कार्य किए जाएंगे। उन्हें समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराना और सिंचाई की व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं, अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और वर्तमान प्रगति से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कहा कि बिहार के जीडीपी में कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्र का योगदान 21 फीसदी है। राज्य की 76 फीसदी आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है। इन किसानों की आय बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की खुशहाली के लिए काम करने का बड़ा मौका मिला है। इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बना कृषि रोडमैप को समय पर पूरा किया ज...