संभल, जुलाई 23 -- संभल। किसानों की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को सदर तहसील पहुंचकर सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर को कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदर तहसील पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में किसान खाद और बिजली के लिए भटक रहा है। इफ्को केंद्र और समितियों पर किसानों को दो-दो दिन लाइन में खड़े रहने के बाद तीन बोरे ही खाद मिल पा रही है। किसानों को न तो समय पर खाद मिल रही है और न ही सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली। जिससे भूड़ क्षेत्र में किसानों की धान की फसल सूख रही है। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि जो सरकार अन्नदाता को खाद...