मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। राधा कृष्ण भवन में आयोजित जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने जिले में खाद की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था और कालाबाजारी की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। ममता राय ने कहा कि जिले में खाद की उपलब्धता अत्यंत ही कम है, जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि किसानों के लिए आवश्यक मात्रा में खाद शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई। ममता राय ने कहा कि खाद और बीज समय पर किसानों तक पहुंचाना अत्यंत जरूरी है, ताकि किसान कृषि कार्यों को समय से पूरा कर सकें और उत्पादन पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने अधिकारियों क...