भभुआ, मई 3 -- केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक मंत्री ने केंद्र प्रयोजित कृषि योजनाओं की गहन समीक्षा कर दिए कई निर्देश (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर शनिवार को कैमूर पहुंचे और कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में प्रशासनिक एवं विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा सचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषि यांत्रीकरण आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिवेदन का भी अवलोकन किया। समीक्षा के दौरान मंत्री ने डीएम सावन कुमार एवं प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ससमय किसानों को देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरका...