सहारनपुर, जुलाई 30 -- इंडियन बैंक महंगी शाखा द्वारा मंगलवार को किसान संगोष्ठी व जागरूकता अभियान का आयोजन किया, जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के नवीनीकरण के फायदे बताए गए। कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार भगत व शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि समय से केसीसी नवीनीकरण कराने से किसान को कम ब्याज दर पर ऋण, फसल बीमा, दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा ऋण जल्दी स्वीकृत होता है और पेनल्टी नहीं लगती। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किसान समय रहते नवीनीकरण कराएं, जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। यह पहल किसानों को न केवल बैंकिंग सेवाओं से जोड़ रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। वक्ताओं ने बताया कि बैंक का लक्ष्य प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं देने का है।

ह...