आगरा, सितम्बर 9 -- सोरों ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को खरीफ अभियान के तहत जनपद स्तरीय सहकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें किसानों के उत्थान पर चर्चा हुई। अतिथियों ने कार्यशाला में शामिल हुए किसानों को नैनो यूरिया व डीएपी की उपयोगिता समझाई। जैविक खेती की विधि व लाभ भी बताए। कार्यशाला में निदेशक एलडीबी रविन्द्र सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में सहकारिता के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान जिला प्रबंधक इफको कासगंज शिवम विश्नोई ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोगिता के बारे में बताया। अन्य सभी अतिथियों ने भी सहकारिता के माध्यम से किसानों तक नैनो यूरिया एवं डीएपी को पहुंचने की अपील की। मुख्य अतिथि ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी को किसानों के लिए वरदान बताया और कहा कि नैनो यूरिया एवं डीएपी पारंपरिक यूरि...