लखीसराय, अगस्त 11 -- किसानों को सब्सिडी पर मिल रहा कृषि यंत्र कजरा, एक संवाददाता। भारत में खेती-किसानी में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग बेहद तेजी से बढ़ा है। हालांकि ऐसा होने के बाद भी अधिकतर किसानों तक उसकी पहुंच नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह है उन किसानों का आर्थिक रूप से सक्षम न होना। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में आधुनिक कृषि मशीनों की कीमतें काफी अधिक है। लघु और सीमांत किसान इन मशीनों को खरीद पाने में असमर्थ हैं। ऐसे में खेती-किसानी में उनकी लागत बढ़ जाती है। इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार के अलावा अन्य कई राज्य भी किसानों को कृषि में उपयोग होने वाली मशीनों पर सब्सिडी देते रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...