कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। सपा के प्रदेश सचिव केके शुक्ला ने केंद्र सरकार से दलहन उत्पादों के आयात पर रोक लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी देने की मांग की। आयात बढ़ाने से किसानों का दलहन पैदावार बढ़ाने में रुझान कम होगा। 2020- 21 में 26 लाख टन दलहन का आयात किया गया और आयात बढ़ता रहा आंकड़ा सन 2023-24 में बढ़कर 47 लाख टन हो गया है। दलहन बढ़ाने के लिए Rs.आठ हजार रुपये प्रति बीघा सब्सिडी तथा विकसित बीज की राहत किसानों को देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...