कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छ और हरित पर्यावरण निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत भारतीय पटसन निगम लिमिटेड ने मंगलवार को कटिहार के संयुक्त कृषि भवन में एकल-उपयोग प्लास्टिक का परित्याग एवं जूट उत्पादों को बढ़ावा विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिले भर से आए किसानों को एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और जूट उत्पादों के फायदे बताए गए। प्लास्टिक से मिट्टी, जल और वायु होती है प्रदूषित जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्लास्टिक से मिट्टी, जल और वायु प्रदूषित होती है, जिससे मानव और पशु दोनों की सेहत पर गंभीर असर पड़ता है। वहीं जूट पूरी तरह प्राकृतिक, जैव-अपघटनीय और टिकाऊ विकल्प है। जूट के प्रयोग से न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि ग्रामीण कारीगरों और किसानों की आजीविका भी मजब...