आगरा, दिसम्बर 19 -- उद्यान विभाग ने औद्यानिक विकास मिशन योजना के तहत शुक्रवार को ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीजेशन के चिन्हित किसानों को प्याज, शाकभाजी का बीज मुफ्त में दिया है। किसान नेता मोहन सिंह चाहर व जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने उन्हें बीज वितरण किया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के 20 और सामान्य जाति के 20 किसानों को बीज देने का लक्ष्य है। यहां किसान उदयवीर सिंह, गिरवर सिंह सहित 10 किसानों को प्याज का बीज दिया है। शाकभाजी में कद्दू, तरबूज, खीरा, भिंडी, तोरई, लौकी आदि का बीज रामेश्वरदयाल जरूआ कटरा, राजेश्वर अग्रवाल कुबेरपुर, राधेश्याम भांडई, ज्ञान सिंह बरारा सहित 15 किसानों को दिया है। किसान नेता ने बताया कि किसानों को शाकभाजी, मसाले के नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के बीज से किसानों का उत्पादन बढ...