रांची, नवम्बर 17 -- नामकुम, संवाददाता। राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम में सोमवार को मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में 200 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे, जो डेटा आधारित खेती और वैज्ञानिक उपायों के माध्यम से किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने लाह और अन्य कृषि वानिकी उत्पादों की उपज बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक जागरुकता के प्रसार पर जोर दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च मूल्यवाली फसलों में वैज्ञानिक पद्धतियों के प्रसार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार ने 240 प्रखंडों की पहचान की है। इन प्रखंडों में डाबर और आईटीसी जैसे बड़े ब्रांडों के साथ सहयोग करके, किसानों के उत्पा...