रांची, नवम्बर 20 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के कुदा पंचायत भवन में गुरुवार को कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ओतोंगओड़ा सहित आसपास के गांवों के किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक, वैज्ञानिक और लाभकारी खेती के तरीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष सह वैज्ञानिक डॉ दीपक राय, कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी और पशु चिकित्सक डॉ मीर मुनीब मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने किसानों को वैज्ञानिक तकनीक से लाह उत्पादन बढ़ाने की विधि समझाई। उन्होंने बताया कि पारंपरिक पद्धति से जहां केवल 5 किलो लाह मिलती है, वहीं वैज्ञानिक तकनीक अपनाने पर 8 से 10 किलो तक उत्पादन संभव है। इससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। डॉ दीपक राय ने करेल...