उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को धौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी दी गई। इसदौरान लखनऊ स्थित केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों को बेहतर पैदावार करने व कीट प्रबंधन के बारे में जागरुक किया। डॉ. धीरज कुमार तिवारी ने किसानों को मृदा परीक्षण कराने के लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि मृदा परीक्षण कराने से किसानों को मिट्टी की उर्वरक क्षमता का पता चलता है। ऐसे में किसान मृदा के अनुसार फसलों का चयन कर सकते हैं, जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी। डॉ. जय कुमार यादव ने खेती में रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का प्रयोग कम करने हेतु प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, आईपीएम आदि समेत अन्य तकनीकों की जानकारी दी। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के डॉ. भारती ...