भागलपुर, नवम्बर 30 -- प्रखंड की ग्राम पंचायत कटहरा, भीरखुर्द एवं खानपुर की महिला किसान शनिवार को खेत में चना लगाने के लिए चना बीज लेने ई-किसान भवन पहुंचीं। वहां किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक ने चना बीज खत्म होने की बात कहकर गेहूं बीज लेने को कहा। महिलाओं ने बताया कि उन्हें गेहूं बीज की नहीं, चना बीज की जरूरत है। बीज न मिलने से क्षुब्ध महिला किसान पार्वती देवी उधाडीह, शांति देवी दौलतपुर, नूतन देवी, सोनल देवी, डेजी कुमारी, अनिता देवी, करुणा देवी, मीरा देवी आदि बीडीओ कार्यालय पहुंची और अपनी समस्या रखी। उन्होंने शिकायत की कि कृषि विभाग उन्हें समय पर कोई जानकारी नहीं देता, पहुंच वाले लोगों को ही बीज मिल जाता है और वे वंचित रह जाती हैं। इस बार धान एवं मसूर की फसल खत्म हो चुकी है, अब चना बोना चाहती हैं पर बीज ही नहीं मिल रहा। बीडीओ संजीव कुमार ...