पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के गांधी स्टेडियम रोड स्थित केंद्रीय कृषि बीज भंडार पर मिलेट्स योजना एवं तिलहन योजना के तहत किसानों को मिनी किट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने किसानों को तिल, बाजरा, ज्वार, रागी, मड़वा और सांवा के करीब 110 मिनी किट वितरित किए। विधायक ने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती करनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश और भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने की अपील की। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कौशल किशोर ने फार्मर रजिस्ट्री, प्रमाणित बीजों पर अनुदान एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस मौके पर किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...