गंगापार, जुलाई 12 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के राजकीय बीज भंडार मेजारोड में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक किसानों को मोटे अनाज सांवा, जौ, रागी, ज्वार, अरहर, तिल एवं बाजरा के मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी एवं भाजपा नेता जयशंकर पांडेय रहे। इस अवसर पर भोला शुक्ला, सुधाकर शुक्ल, विजय श्याम तिवारी, दिनेश तिवारी, गुलाब मिश्र, जितेंद्र कुमार सहित कृषि विभाग से एसएमएस अभिषेक मिश्र, राजकीय बीज भंडार मेजारोड के प्रभारी प्रदीप बाबू, एटीएम अरुण शुक्ल, राकेश सिंह, कृष्ण प्रकाश शुक्ल और शिव शंकर बाबू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...