महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को पहली बार ऑनलाइन सिस्टम से रबी फसल के लिए बीजों का मिनी किट वितरण किया जा रहा है। ऑनलाइन बुकिंग, पंजीकरण के बाद शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम डॉ प्रशांत कुमार, डीडीएजी समेत अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। जिसमें किसानों को बीज का आवंटन किया गया। शनिवार से राजकीय बीज गोदामों से निशुल्क मिनी किट का वितरण किया जाएगा। मिनी किट वितरण योजना के तहत किसानों को निशुल्क मसूर, चना व मटर का बीज दिया जाना है। इसमें मसूर आठ किलो का पैकेट, चना 16 किलो का पैकेट व मटर 20 किलो का पैकेट में एक एक पैकेट दिया जाएगा। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन बुकिंग, पंजीकरण कराने को कहा गया था। जिसके क्रम में मसूर के लिए लक्ष्य 750 के सापेक्ष 607 किसानों, चना के लक्ष्य 100 के सापेक्ष...