चम्पावत, सितम्बर 17 -- लोहाघाट कृषि विज्ञान केंद्र में एमएमएनईएच ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान किसानों को लिलियम फूल के उत्पादन की जानकारी दी गई। बुधवार को केविके में किसानों को एक दिनी प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना अधिकारी और केवीके की प्रभारी डा. दीपाली तिवारी पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को लिलियम की खेती के प्रति जागरुक करना है। कहा कि लिलियम उत्पादन की सबसे बड़ी चुनौती महंगे बल्ब हैं। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र में में प्रयोग चल रहे हैं। केंद्र की उद्यान वैज्ञानिक डा. रजनी पंत ने किसानों को लिलियम फूलों के भंडारण, रख-रखाव और विपणन की जानकारी दी। पंतनगर विवि से ऑनलाइन जुड़े पुष्प विशेषज्ञ प्रो.वीके राव ने लिलियम उत्पादन के बारे में बताया। डॉ. राजीव सिंह ने किसानों को लिलियम खेती के व्यावहार...