अमरोहा, जून 19 -- पिछले कई दिन से आसमान में धमाचौकड़ी मचा रहे बादल किसानों को रिझा रहे हैं। बादल बिन बरसे गुजर रहे हैं और किसान बरसात की उम्मीद लगाते रह जाते हैं। पिछले तीन दिन से हर रोज आसमान में बदल गहरा रहे हैं। गर्मी व उमस से परेशान लोगों को बरसात की आस बंध जाती है। खासकर किसान बादलों को देखकर ईश्वर से भारी बरसात की प्रार्थना करने लगते हैं। लेकिन, बादल इक्का-दुक्का जगह बूंदाबांदी के बाद बिन बरसे ही निकल जाते हैं। गर्मी व उमस के मारे लोगों का बुरा हाल है। फसलें भी सूख रही हैं। ईख, मक्का, हरे चारे आदि फसलों को सिंचाई की दरकार है। किसानों का कहना है कि शेड्यूल के मुताबिक बिजली न मिलने की वजह से फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में इंद्रदेव से ही आस बंधी हुई है। किसान ईश्वर से बरसात की भीख मांग रहे हैं। सोमवार, मंगलवार के बाद बुधवा...