आगरा, दिसम्बर 23 -- जनपद को जंक्शन स्टेशन पर आई रैक से कासगंज को दो कंपनियों की 84713 बोरी यूरिया की मिली हैं। इस रैक के मिलने के बाद किसानों को फसल के लिए यूरिया उर्वरक की कमी नहीं होगी। यूरिया की 20 प्रतिशत बोरियां सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित होंगी। यूरिया की शेष मात्रा निजी विक्रेताओं के द्वारा वितरित की जाएगी। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि जंक्शन स्टेशन पर आई रैक से इफको की 59470 यूरिया की बोरियां मिली हैं। देरशाम चंबल फर्टीलाइजर की 25243 बोरियों की रैक कासगंज आ रही है। जनपद में रबी फसलों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता हो गई है। यूरिया का स्टॉक प्राप्त होने पर रबी वर्ष 2025-26 में जनपद के लिए र्धारित लक्ष्य 48240 मै. टन के सापेक्ष 35346 मै. टन यूरिया की आपूर्ति प्राप्त ह...