बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- किसानों को राहत, अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे बीज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ अरहर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मक्का व मड़ुआ की खेती को बढ़ावा अस्थावां, निज संवाददाता। सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और पहल शुरू हो चुकी है। कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के किसानों के बीच प्रमाणित बीजों का वितरण 'पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) विनोद रविदास ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अरहर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मक्का और मड़ुआ के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है। ताकि, उत्पादकता बढ़े और किसान लाभान्वित हो सकें। प्रखंड में अरहर के 5400 किलोग्राम, स्वीट कॉ...