चम्पावत, अगस्त 2 -- कृषि विज्ञान केंद्र में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के वितरण के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियो और क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया। शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अविकल कुमार ने की। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सचिन पंत, डॉ. रजनी पंत, डॉ. लीमा, सभासद सुरेश सिंह फर्त्याल, गायत्री देवी,जीएस टम्टा, बीरेंद्र प्रताप धौनी, भगवत प्रसाद पांडेय, रघुवर मुरारी सहित कई किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...