रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। जनपद के राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्रों पर किसानों को गेहूं का बीज मिलेगा। प्रत्येक केंद्र पर बीज पहुंच चुका है। किसानों को पाश मशीन के जरिए उसका वितरण किया जाएगा। गेहूं के अलावा किसान चना, मटर, मसूर व सरसों के लिए भी बीज प्राप्त कर सकते हैं। रबी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में गेहूं व सरसों की बोआई का कार्य तेजी के साथ प्रारंभ होगा। इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों को बीज की व्यवस्था कर ली है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि रबी 2025-26 हेतु कृषि निदेशालय द्वारा गेहूं का बीज 6800 कुंतल बीज प्राप्त हो चुका है। इसमें डीबीडब्ल्यू 303 आधारीय 3174 कुंतल, डीबीडब्ल्यू 187 प्रमाणित 1982 कुंतल, डीबीडब्ल्यू 372 आधारीय 141 कुंतल, 1 जेडएन आधारीय 514 कुंतल, डीबीडब्ल्यू 327 आधारीय 488 कुंतल तथा डीबीडब्ल्यू 222...