गिरडीह, जुलाई 29 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कोदम्बरी में किसान संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें रबी एवं खरीब फसलों की उन्नत ढंग से खेती करने के कई टिप्स देहात कंपनी के माध्यम से किसानों को दिया गया। कहा गया कि मेघावी छात्र-छात्राओं को इस देहात कंपनी के द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन भी किया जाएगा। कंपनी ने मौके पर स्कॉलरशिप के रूप में पच्चीस हजार की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर मोहन वर्मा की पुत्री अनु प्रिया को प्रदान किया। अनु प्रिया को इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक मिले हैं। अपने संबोधन में कहा कि आगे डॉक्टर बनने की तैयारी करना चाहती है। कार्यक्रम में कृषकों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मोहन वर्मा, पवन यादव, बालेश्वर यादव, हेमन महतो, कारू यादव, आभास अंसारी, तालेवर यादव, महादेव वर्मा, गुलाब रा...