पाकुड़, नवम्बर 10 -- प्रखंड सभागार में सोमवार को वर्ष 2025-26 राज्य योजना अंतर्गत बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना अंतर्गत रबी फसलों क्लस्टर एवं लाभुक कृषकों के चयन को लेकर प्रमुख कालिदास मरांडी एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर सभी जनप्रतिनिधि एवं कृषक मित्रों को जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी ने बताया कि रबी फसल जैसे मसुर, सरसों, गेहूं, मक्का सहित अन्य का क्लस्टर वाइज किसानों को वितरण करना है। रबी फसलों के प्रत्यक्षण हेतु क्लस्टर एवं लाभुक कृषकों के चयन हेतु गहन परिचर्चा की गई। साथ ही पूर्व में जिस क्लस्टर की हिस्सेदारी न्यूनतम थी उसे प्राथमिकता देने की बात कही गई। साथ ही उन्नत खेती के तकनीक पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी किसान मित्रों को कृषि कार्य में सक्रिय होने ...