रुडकी, अप्रैल 25 -- देवभूमि अमृत फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक समीक्षा बैठक में शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय संत ने कहा कि एफपीओ ने विगत दिनों हरिद्वार नाबार्ड के माध्यम से आयोजित मेले में स्टॉल प्रदर्शन एवं बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला प्रबंधक नाबार्ड अखिलेश डबराल ने बताया कि महिलाओं को व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता है। उन्होंने एफपीओ के डायरेक्टर और सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि उद्यान विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विभाग के माध्यम से संचालित सरकारी योजना का लाभ किसानो को अवश्य दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...