रिषिकेष, दिसम्बर 10 -- कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत विशेष कैंप आयोजित किया। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, अपडेट प्रक्रिया और रुकी हुई किश्तों के कारणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बुधवार को जोगीवाला माफी ग्राम पंचायत भवन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कैंप आयोजित किया गया। कैंप में किसानों की लंबित किस्तों, रुकावटों व तकनीकी त्रुटियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। सहायक कृषि अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि 15 से अधिक किसानों के किसान सम्मान निधि के लिए दस्तावेज जमा किए गए हैं। जबकि पांच किसानों की सम्मान निधि में दिक्कत के चलते किस्त नहीं आ रही थी, जिनकी केवाईसी की गई। मौके पर डीएस असवाल, सजय बडथ्वाल, ग्राम प्रधान शैलें...