नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- यूपी के किसानोंं को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मोट अनाज यानी श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2775 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3699 व ज्वार (मालवांडी) का 3749 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही खरीद की तारीख भी घोषित कर दी है। मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्तूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। 'मोटे अनाज' में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है। खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक इसके लिए किसानों को fcs.up.gov.in या ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर...