लखनऊ, जून 28 -- उत्तर प्रदेश में खेती को बढ़ावा देने के साथ ही उत्पादन अधिक और लागत कम की अवधारणा पर काम हो रहा है। इसी के तहत किसानों को कृषि ड्रोन व कृषि यंत्र की खरीद पर यूपी सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। आधिकारिक बयान के अनुसार, सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन शुरू हो गया है। किसान इसके लिए 12 जुलाई तक www.agridarshan.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर इस संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत यंत्र बुकिंग प्रारंभ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग व अनुदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू व अन्य यो...