बगहा, जुलाई 3 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। हरिनगर चीनी मिल के सभागार में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गन्ना विकास विभाग की उपसचिव पूनम कुमारी ने वर्ष 2025 -26 के गन्ना यंत्रीकरण योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक गन्ना विकास बगहा श्रीराम सिंह, कृषि विकास केन्द्र नरकटियागंज के वैज्ञानिक डॉ रातुल ने गन्ना के समसामयिक गन्ना खेती के बारे में जानकारी दी। वही श्रीराम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत गांव यंत्रीकरण योजना की जानकारी किसानों को दी। वही उपसचिव ने बताया कि गन्ना खेती में काम आने वाले यंत्रों पर सामान्य जाति के किसानों को 50 प्रतिशत एवं पिछड़ी ,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों 60 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा । गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगत...